नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाएगी 8 स्पेशल श्रमिक ट्रेन

ग्रे नोएडा--कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के बीच औद्योगिक नगरी नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें उनके घर भेजने के लिए गौतमबुद्ध नगर से 16 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी
इस बारे में नोएडा के डीएम ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए 16 मई को दादरी, दनकौर रेलवे स्टेशन से अलग-अलग 4 ट्रेन चलेंगी. गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्री में काम करते हैं.
गौतमबुद्ध नगर से बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी. जिन लोगों ने जन सुनवाई पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें एसएमएस के जरिए ट्रेन की टाइमिंग और डीटेल भेजी जाएगी. जिन प्रवासी मजदूरों को टिकट मिलेगा वही अपने घर जा सकेंगे ग्रेटर नोएडा में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई चलाई जा रही है उनमें से 16 मई को पहली ट्रेन सुबह 11:00 बजे दादरी रेलवे स्टेशन से बिहार के औरंगाबाद जाएगी. ऐसे ही 12:00 बजे दनकौर से एक ट्रेन बिहार के बक्सर जाएगी.
दोपहर 3:00 बजे दादरी से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के सासाराम जाएगी और दोपहर 4:00 बजे तक दनकौर से एक ट्रेन बिहार के सिवान जाएगी. प्रवासी मजदुरो को बस दुआरा दादरी लाया जाएगा जिसके लिए दादरी रेलवे रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी कल अपने घरों से बहार न निकले सड़क को सेनेटाइजर किया गया गया है ,सभी तरह की सुरक्षाओं को ध्यान में रखते हुए  तमाम आला अधिकारियों ने कल की तैयारियों का मुआयना किया।