कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे हमारी प्राथमिकता,,

ग्रे नो-कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तान में इससे निपटने के लिए 3मई तक लॉकडाउन लगाया गया है लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की किल्लत हो रही है, हालांकि सरकारों की ओर से लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच दादरी तहसीलदार राकेश जयंत से बात करने परउन्होंने बताया कि दादरी तहसील में उनके दुआरा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसमें चार तहसील कर्मचारियों को बैठाया गया है जिनको एक हेल्पलाइन नंबर(9999393434) दिया गया है जो लोगों तक पहुंचाया जा चुका है जिस किसी को भी खाने की आवश्यकता होती है वह कंट्रोलरूम के नंबरों पर संपर्क कर  अपना पता नोट करा दें और बताये की कितने लोग है  ताकि दादरी तहसील में खाना पहुंचाने वाली टीम उन तक खाना  पहुंचा सके जिसके लिए   सरकार की तरफ से चार गाड़ी मुहैया कराई गई हैं और कुछ प्राइवेट गाड़ियां भी लगाई गई है  राकेश जयंत ने बताया कि यह खाना कुछ संस्थाओं से और कुछ पार्टियों  से प्राप्त होता है तहसील दादरी के अंतर्गत 15 रसोई चालू है प्रतिदिन 8000 से 9000 लोगों का खाना आता है जितना भी खाना संस्थाओं की ओर से आता है सभी सामाजिक संस्थाओं को दादरी तहसील से रजिस्टर्ड किया गया है तहसीलदार राकेश जयंत का कहना है  कि कोरोना जैसी महामारी के चलते हर संभव प्रयास किया जा रहा है  ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.