ग्रे-नोएडा गौतम बुध नगर के नए जिलाधिकारी सुहास एलवाई के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दादरी तहसील के आपूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी द्वारा ढाई हजार से भी ज्यादा नए राशन कार्ड बनाए गए , जी हां सप्लाई स्पेक्टर अखिलेश द्विवेदी ने हमसे बात करते हुए बताया की कोरोना वायरस जैसी महामारी में लोकडाउन के चलते जिन लोगों के पास घर चलाने के लिए राशन की परेशानी थी या राशन कार्ड नहीं था दादरी तहसील में उन सभी के नए राशन कार्ड बनाए गए हैअगले 2 दिनों में सभी राशन कार्डों की जांच पुरी कर नए राशन कार्ड पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा जिन -जिन राशन डीलरों के पास नए राशन कार्डो की संख्या बढ़ाई गई हैं वहा राशन की मात्रा भी बढ़ाई गई है कुछ अफवाहों को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति निरीक्षक ने एक हेल्पलाइन नम्बर(7704881888 )जारी किया है कि किसी भी राशन कार्ड धारक को कोई भी समस्या हो या राशन डीलर राशन देने से मना कर रहा हो तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करें, उस समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा,
दो दिनों में पूरी होगी सभी 2500 नए राशन कार्डो की जांच,,आपूर्ति निरक्षक